15 जुलाई 2025 को मुंबई BKC में लॉन्च हुआ भारत का पहला टेस्ला शोरूम

मुंबई के बीकेसी में खुला भारत का पहला Tesla शोरूम

टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बीकेसी में । यहां से Model Y की बिक्री शुरू। दिल्ली एयरोसिटी में अगला स्टोर जल्द खुलेगा।

अमेरिका की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने भारत में अपने सफर की शुरुआत कर दी है। मुंबई के Bandra-Kurla Complex (BKC) में कंपनी का पहला शोरूम खोला गया। इस मौके पर टेस्ला का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल Model Y भारत में लॉन्च किया गया।

यह शोरूम लगभग 4,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और इसे मुंबई के एक सबसे महंगे रिटेल स्पेस में खोला गया है — जिसकी महीने की किराया कीमत करीब ₹35 लाख है।

भारत में Model Y के दो वैरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं:

  • लॉन्ग रेंज RWD (Rear Wheel Drive) – ₹61.07 लाख (ऑन-रोड कीमत)
  • लॉन्ग रेंज AWD (All Wheel Drive) – ₹69.15 लाख (ऑन-रोड कीमत)

दोनों कारें एक बार चार्ज करने पर लगभग 575 किलोमीटर तक चल सकती हैं। हालांकि फिलहाल इनमें सेल्फ-ड्राइविंग जैसा कोई फीचर नहीं दिया गया है।

टेस्ला अब भारत के दूसरे हिस्सों में भी तेजी से विस्तार कर रही है। जुलाई के आखिर तक दिल्ली एयरोसिटी में दूसरा शोरूम खुलने जा रहा है। साथ ही, कंपनी ने कर्नाटक और गुड़गांव में गोदाम भी किराए पर लिए हैं ताकि लॉजिस्टिक और स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई सही ढंग से हो सके।

भारत सरकार की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) नीति के तहत टेस्ला को भारी फायदा मिलेगा। इसके तहत यदि कोई विदेशी कंपनी भारत में $500 मिलियन का निवेश करती है और 3 साल के अंदर मैन्युफैक्चरिंग शुरू करती है, तो उसे आयात शुल्क में बड़ी छूट मिलती है।

अभी के लिए, टेस्ला की सभी गाड़ियां भारत में चीन के शंघाई प्लांट से मंगाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *